Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू में खरीफ फसल कटाई प्रयोग शुरू, किसानों से सहयोग अपील

Farmers in Churu participate in crop cutting experiments for insurance

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में चूरू जिले में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत खरीफ 2025 फसलों के फसल कटाई प्रयोग शुरू हो गए हैं।

कैसे हो रहे हैं फसल कटाई प्रयोग

कृषि (विस्तार) संयुक्त निदेशक राजकुमार कुल्हरि ने बताया कि हर पटवार क्षेत्र में अधिसूचित फसलों के 4 प्रयोग किए जाते हैं।

  • 2 प्रयोग राजस्व कार्मिक और
  • 2 प्रयोग कृषि कार्मिक द्वारा किए जाते हैं।

औसत उत्पादन की गणना के आधार पर ही किसानों का बीमा क्लेम निर्धारित किया जाएगा।

उपस्थित रहेंगे तीन जिम्मेदार

विभागीय नियमों के अनुसार, प्रयोग की प्रक्रिया में—

  • राजकीय कार्मिक,
  • संबंधित कृषक और
  • बीमा कंपनी प्रतिनिधि
    की मौजूदगी अनिवार्य है।

नुकसान की स्थिति में शिकायत का तरीका

यदि किसी क्षेत्र में पहले से काटी गई फसल खराब हो जाए, तो किसान 72 घंटे के भीतर बीमा कंपनी के टोल फ्री नंबर पर शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। इसके बाद समिति द्वारा साइट पर सर्वे किया जाएगा और उसी आधार पर क्लेम तय होगा।

किसानों से अपील

कुल्हरि ने बताया कि खड़ी फसलों पर भी प्रयोग जारी हैं। यदि किसी कारणवश फसल प्रयोग से पहले काट ली जाती है या प्लॉट में छेड़छाड़ होती है, तो उच्च इकाई की उपज के आधार पर आंकड़े लिए जाएंगे।

उन्होंने किसानों से अपील की कि वे फसल कटाई प्रयोग के दौरान पूरा सहयोग करें, ताकि प्रक्रिया सही ढंग से पूरी हो सके और सभी पात्र किसानों को समय पर बीमा लाभ मिल सके।