Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: साइबर ठगी के 2 लाख से अधिक लौटे, 5 पीड़ितों को राहत

Churu cyber cell refunds ₹2 lakh to online fraud victims

चूरू जिले की कोतवाली थाना साइबर सेल ने साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 पीड़ितों को 2,01,192 रुपए की ठगी की राशि वापस दिलवाई है। इसके साथ ही गुम हुए दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।

थानाधिकारी के निर्देशन में बनी थी विशेष टीम

यह कार्रवाई थानाधिकारी सुखराम चोटिया के निर्देशन में गठित टीम द्वारा की गई, जिसमें सुनील कुमार और कुलदीप भाकर शामिल थे।

साइबर सेल प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि यह सफलता साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी और समय पर सूचना ट्रेस करने से संभव हो सकी।

किन पीड़ितों को कितनी राशि वापस मिली?

टीम ने चूरू के पांच निवासियों के मामलों पर काम किया:

  • सारिका शर्मा – ₹33,614
  • मुस्लिम – ₹5,578
  • गजेंद्र सिंह – ₹50,000
  • संजय बजाज – ₹12,000
  • देवप्रकाश – ₹1,00,000

ये सभी राशि पीड़ितों के खातों से साइबर ठगों द्वारा निकाली गई थी, जिसे साइबर सेल ने बैंक और पोर्टल के माध्यम से रिकवर किया

गुम मोबाइल फोन भी मिले

टीम ने CEIR (Central Equipment Identity Register) पोर्टल के माध्यम से 2 गुम हुए मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं, जिससे तकनीकी दक्षता का भी प्रदर्शन हुआ है।

जनता से की गई अपील

कोतवाली पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है:

अगर आपके साथ साइबर ठगी हो, तो तुरंत 1930 नंबर पर कॉल करें या www.cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।

पुलिस ने यह भी कहा कि समय पर सूचना देने से राशि रिकवर होने की संभावना अधिक रहती है।