Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: बुजुर्ग पर लाठी-कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला

Injured elderly man admitted after axe attack in Churu Dalman village

चूरू, जिले के भालेरी थाना क्षेत्र के गांव डालमाण में पारिवारिक रंजिश के चलते एक 70 वर्षीय बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया गया।

पीड़ित बीरबल (निवासी डालमाण) घर के बाहर खाना खाकर पास की दुकान से बीड़ी लेने जा रहे थे, तभी परिवार के ही कुछ युवकों ने उन पर लाठी, कुल्हाड़ी और बरछी से हमला कर दिया।

हमले के पीछे पुरानी रंजिश

बीरबल ने बताया कि हमलावरों ने कुछ दिन पहले उनके 16 वर्षीय दोहिते के साथ मारपीट की थी। उन्होंने उस समय विवाद को शांत करने की कोशिश की थी। इसी रंजिश के चलते मंगलवार को उन पर हमला किया गया।

गंभीर रूप से घायल, चूरू रेफर

परिजनों ने घायल बीरबल को भालेरी पीएचसी पहुंचाया, जहां से उन्हें सिर में गंभीर चोट होने के कारण डीबी अस्पताल, चूरू रेफर किया गया। फिलहाल वे इमरजेंसी वार्ड में भर्ती हैं और उनका इलाज जारी है।

एक हमलावर को परिजनों ने पकड़ा

घटना के दौरान शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे। उन्होंने हमलावरों में से शिमला निवासी अलफाज (18) को पकड़ लिया और उसकी भी पिटाई कर दी। वह भी घायल अवस्था में डीबी अस्पताल में भर्ती है।

पुलिस जांच जारी, एफआईआर नहीं

सूचना मिलने पर भालेरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।