सुजानगढ़ में नोहरे से शव मिलने से हड़कंप
चूरू जिले के सुजानगढ़ शहर के दूलिया बास स्थित टोडूजी की चक्की के पास एक नोहरे में अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
बताया जा रहा है कि मोहल्ले के बच्चे पतंग लेने नोहरे में पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने कोठरी में शव देखा और तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी।
पार्षद और पुलिस मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर वार्ड नंबर 35 के पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा मौके पर पहुंचे और कोतवाली पुलिस को जानकारी दी।
इसके बाद कोतवाली सीआई बेगाराम मीणा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मौका मुआयना किया।
एक रात पहले चोरी के प्रयास की आशंका
पार्षद पुरुषोत्तम शर्मा ने बताया कि मंगलवार रात नोहरे के पीछे स्थित लक्ष्मीनारायण बागड़ा के घर में चोरी का प्रयास हुआ था।
लक्ष्मीनारायण बागड़ा रात करीब एक बजे जागरण से लौटे, तो घर के अंदर से कुछ आवाजें सुनाई दीं। मुख्य दरवाजा बंद था, लेकिन अंदर के कमरे का दरवाजा खुला मिला।
छत पर चढ़कर नोहरे में कूदने की आशंका
संदेह होने पर उन्होंने मुख्य गेट बंद कर अपने भाई गोपाल को बुलाया। वापस आकर कमरा जांचा, लेकिन कोई व्यक्ति नहीं मिला।
इसी दौरान छत की ओर से आवाजें सुनाई दीं।
आशंका जताई जा रही है कि चोर घबराकर सीढ़ियों से छत पर चढ़ा और पीछे बने विनोद बागड़ा के नोहरे में कूद गया।
बुधवार को उसी नोहरे की कोठरी में शव मिला।
शव के पास मिले औजार, चोट के निशान
पुलिस को शव के पास से दो पेचकस और अन्य औजार मिले हैं। मृतक के चेहरे और शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं।
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है।