Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: डीबी अस्पताल में टैक्सी में हुआ प्रसव, जच्चा-बच्चा सुरक्षित

Mother delivers baby in taxi outside DB Hospital Churu safely

सिक्योरिटी गार्ड की सक्रियता से सुरक्षित हुई डिलीवरी

चूरू डीबी अस्पताल में रविवार शाम एक अनोखा मामला सामने आया जब टैक्सी में ही महिला ने बच्चे को जन्म दे दिया।

इमरजेंसी वार्ड के सामने हुआ प्रसव

रतनगढ़ के बुधवाली की निवासी 30 वर्षीय नौषिदा अपने पीहर आई हुई थी। रविवार दोपहर बाद अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई तो परिजनों ने उसे टैक्सी से डीबी अस्पताल के लिए रवाना किया।
अस्पताल पहुंचने से ठीक पहले ही नई इमरजेंसी बिल्डिंग के सामने उसका प्रसव हो गया।

सिक्योरिटी गार्ड ने दिखाई सतर्कता

इमरजेंसी वार्ड के बाहर तैनात सिक्योरिटी गार्ड ने सक्रियता दिखाते हुए टैक्सी को तुरंत मातृ शिशु अस्पताल की ओर ले जाकर महिला को लेबर रूम में शिफ्ट कराया।

डॉक्टर-स्टाफ ने संभाला प्रसूता व नवजात

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल प्रसूता और नवजात को संभाला। फिलहाल दोनों स्वस्थ हैं और वार्ड में भर्ती करवा दिए गए हैं।

अस्पताल प्रशासन की प्रतिक्रिया

घटना की जानकारी मिलने पर मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया कि “प्रसूता और नवजात दोनों पूरी तरह स्वस्थ हैं और उन्हें वार्ड में शिफ्ट किया जा चुका है।”