Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: घना कोहरा: जनजीवन प्रभावित, फसलों को राहत

Dense fog covers Ratangarh roads as cold wave continues

कोहरे से यातायात प्रभावित, लेकिन किसानों के लिए बना वरदान

चूरू जिले के रतनगढ़ क्षेत्र में सर्दी ने अपना प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया है।
सोमवार सुबह घने कोहरे ने दस्तक दी, जिससे सामान्य जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ।

वाहन चालकों को हुई परेशानी

घने कोहरे के कारण सड़कों पर दृश्यता बेहद कम रही।
इससे वाहन चालकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा और कई स्थानों पर यातायात की रफ्तार धीमी रही।

अलाव का सहारा ले रहे लोग

ठंड और गलन से बचाव के लिए लोगों ने अलाव जलाकर राहत पाने की कोशिश की।
सुबह के समय बाजार और रोजमर्रा के काम देरी से शुरू हुए।

ट्रेन और बसें भी लेट

कोहरे का असर रेल और बस सेवाओं पर भी साफ नजर आया।
कई ट्रेनें और बसें निर्धारित समय से देरी से चलती रहीं, जिससे यात्रियों को परेशानी हुई।

किसानों के लिए राहत भरी खबर

हालांकि, क्षेत्र में छाया घना कोहरा रबी फसलों के लिए वरदान साबित हो सकता है।
कृषि विशेषज्ञों के अनुसार, यह नमी सरसों व गेहूं की फसलों के लिए लाभदायक मानी जा रही है।

रविवार के मुकाबले बदला मौसम

रविवार की तुलना में सोमवार को गलन ज्यादा महसूस की गई
हालांकि दिन का तापमान कुछ हद तक संतुलित रहा, लेकिन सुबह-शाम सर्दी तेज बनी हुई है।

स्कूल खुलने से बढ़ेगी चिंता

आज शीतकालीन अवकाश का अंतिम दिन है।
मंगलवार से नियमित स्कूल खुलने के कारण यदि कोहरा जारी रहा, तो
विद्यार्थियों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।