Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ में घना कोहरा और कड़ाके की ठंड, स्कूलों का अवकाश बढ़ा

Dense fog disrupts traffic and daily life in Ratangarh town

कोहरे और शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त

रतनगढ़ (चूरू) क्षेत्र में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी घना कोहरा छाया रहा। सुबह से ही कोहरे ने पूरे इलाके को अपनी आगोश में ले लिया, जिससे दृश्यता बेहद कम हो गई और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बढ़ती ठंड से स्कूलों का अवकाश बढ़ा

कड़ाके की ठंड और शीतलहर के चलते जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों को राहत दी है।
जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा द्वारा जारी आदेशों के अनुसार

  • कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों का अवकाश 10 जनवरी तक
  • कक्षा 6 से 8 तक के विद्यार्थियों का अवकाश 07 जनवरी तक घोषित किया गया है।

कोहरे से यातायात प्रभावित

घने कोहरे के कारण वाहन चालकों को भारी परेशानी उठानी पड़ी। सड़कों पर वाहन हेड लाइट के सहारे चलते नजर आए। कई स्थानों पर रफ्तार धीमी रही, जिससे आवाजाही प्रभावित हुई।

रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर सन्नाटा

कोहरे का असर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी देखने को मिला। यात्रियों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में काफी कम रही।

बाजारों में देरी से शुरू हुई चहल-पहल

घने कोहरे और ठंड के कारण बाजारों में चहल-पहल देर से शुरू हुई। लोग आवश्यक काम से ही घरों से बाहर निकले।

अलाव बना ठंड से बचाव का सहारा

तेज सर्दी के चलते लोगों की कंपकपी छूट गई। ठंड से बचने के लिए आमजन ने अलाव जलाकर राहत ली और चौराहों पर आग के सहारे खुद को गर्म करते नजर आए।