चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा ने शनिवार को सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया और मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर—2026) के अंतर्गत चल रही गतिविधियों की समीक्षा की।
उन्होंने पंचायत समिति सभागार में आयोजित बैठक में आशा सहयोगिनियों, सहायक विकास अधिकारियों, बीएलओ और अन्य कार्मिकों को विस्तृत दिशा-निर्देश दिए।
मतदाता सूची की शुद्धता सर्वोच्च प्राथमिकता: सुराणा
डीईओ सुराणा ने कहा कि एसआईआर—2026 का उद्देश्य मतदाता सूचियों की शुद्धता और पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।
उन्होंने निर्देश दिए कि—
- सभी बीएलओ और सुपरवाइज़र समयबद्ध रूप से कार्य करें
- मतदाताओं को जानकारी देकर ऑनलाइन गणना प्रपत्र भरवाए जाएं
- गणना प्रपत्रों के डिजिटाइजेशन में तेजी लाई जाए
उन्होंने ईआरओ को प्रतिदिन प्रगति की समीक्षा कर आवश्यक मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।
एसबीडी कॉलेज में विद्यार्थियों से संवाद
अपने दौरे के दौरान डीईओ अभिषेक सुराणा ने एसबीडी कॉलेज में विद्यार्थियों से संवाद भी किया।
उन्होंने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि—
“18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके प्रत्येक युवक-युवती का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए, क्योंकि युवा लोकतंत्र की रीढ़ हैं।”
उन्होंने छात्रों को एसआईआर—2026 की प्रक्रिया, ऑनलाइन आवेदन और डिजिटाइजेशन के बारे में जागरूक किया।
इसके बाद उन्होंने कॉलेज में चल रहे प्रपत्र डिजिटाइजेशन कार्य का निरीक्षण किया और आवश्यक निर्देश दिए।
अधिकारियों की मौजूदगी
इस दौरान
- ईआरओ रामकुमार वर्मा
- एईआरओ रतनलाल मीणा
- एईआरओ मुरारीलाल
सहित कई अधिकारी मौजूद रहे।