Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News:5 दिसंबर को जमाकर्ता शिक्षा शिविर, अनक्लेम्ड राशि पर मदद

Churu district depositor awareness camp on unclaimed funds assistance

चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा के निर्देशन में ‘आप की पूंजी— आपका अधिकार’ जन जागरूकता अभियान के तहत जमाकर्ता शिक्षा एवं जागरूकता कोष पर जिला स्तरीय जागरूकता एवं सहायता शिविर 5 दिसंबर 2025 को सुबह 10 बजे, टाउन हॉल स्थित मातुश्री कमला गोयनका सभागार में आयोजित किया जाएगा।


31 दिसंबर तक चलेंगे जागरूकता शिविर

राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति संयोजक एम. अनिल ने बताया कि वित्तीय सेवाएं विभाग, भारत सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह अभियान 31 दिसंबर 2025 तक चलेगा।
इस पहल का उद्देश्य नागरिकों को उनकी जमा पूंजी, निवेश अधिकार और उनसे जुड़े लाभ सरल तरीके से दिलाना है।

उन्होंने कहा—
“राजस्थान में यह अभियान लोगों को उनकी अनक्लेम्ड राशि जागरूकता और प्रक्रिया समझाने में बड़ी भूमिका निभाएगा।”


49.70 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड राशि पर मिलेगा समाधान

एलडीएम राहुल देवराव गोले ने बताया कि शिविर में विभिन्न बैंकों में पड़ी 49.70 करोड़ रुपये की अनक्लेम्ड राशि के समाधान हेतु सहायता काउंटर लगाए जाएंगे।
इनमें शामिल हैं:

  • अनक्लेम्ड बैंक जमा
  • अनक्लेम्ड बीमा दावे
  • अनक्लेम्ड डिविडेंड
  • अनक्लेम्ड शेयर
  • अनक्लेम्ड म्यूचुअल फंड राशि

शिविर में लाभार्थियों को KYC अपडेट, दावा प्रपत्र भरने, और दस्तावेज सत्यापन में भी सहयोग मिलेगा।


सभी प्रमुख वित्तीय संस्थाएं होंगी शामिल

कार्यक्रम में निम्न संस्थाओं की सहभागिता रहेगी:

  • सभी बैंक
  • बीमा कंपनियां
  • पेंशन विभाग
  • प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड
  • अवैतनिक निधि प्रबंधक

नागरिकों से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील

अधिकारियों ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर का लाभ उठाने के लिए अधिक संख्या में शिविर में पहुंचें।

एक स्थानीय नागरिक ने कहा:
“ऐसे शिविरों से आम लोगों को उनकी भूली-बिसरी जमा राशि वापस पाना आसान हो जाता है।”