Posted inChuru News (चुरू समाचार)

उपमुख्यमंत्री बैरवा का स्वागत, अवैध कारोबार पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी

Deputy CM Premchand Bairwa in Rajaldesar addressing workers

चूरू, सुभाष प्रजापत राजस्थान के उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर से बीकानेर जाते समय राजलदेसर के विनायक होटल पर अल्पकाल के लिए ठहराव किया। इस दौरान मण्डल अध्यक्ष विष्णु भगवान प्रजापत के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

उपमुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारें आमजन को राहत पहुंचाने के लिए लगातार कार्यरत हैं। उन्होंने कहा:

“आप सभी भाजपा कार्यकर्ता यह सुनिश्चित करें कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंचे।”

मीडिया से रूबरू होते हुए उपमुख्यमंत्री बैरवा ने राजस्थान में अवैध कारोबार पर सख्त रुख की बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अवैध खनन, अवैध निर्माण, अवैध कॉलोनियों और अन्य अवैध व्यापार पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

“इन सभी अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी को बख्शा नहीं जाएगा,” उन्होंने दोहराया।