चूरू, चूरू सांसद राहुल कस्वां ने जयपुर में ऊर्जा विभाग के प्रमुख शासन सचिव अजिताभ शर्मा से मुलाकात की। उन्होंने चूरू संसदीय क्षेत्र के ढ़ाणियों के विद्युतीकरण और RDSS योजना के तहत फीडर पृथक्करण कार्य शीघ्र शुरू करने की मांग की।
ढ़ाणियों के लिए बजट स्वीकृत, कार्य लंबित
सांसद ने बताया कि भारत सरकार द्वारा क्षेत्र की 46904 ढ़ाणियों का विद्युतीकरण हेतु बजट स्वीकृत हुए पांच माह हो चुके हैं, लेकिन राज्य सरकार ने टैण्डर प्रक्रिया शुरू नहीं की है। पहले चरण के 6000 ढ़ाणियों के कार्य भी अब तक लंबित हैं जिस कारण ग्रामीणों को परेशानियां उठानी पड़ रही हैं।
फीडर पृथक्करण से किसानों को होगा लाभ
सांसद राहुल कस्वां ने RDSS योजना के अंतर्गत 322 फीडरों को घरेलू और कृषि में विभक्त करने के कार्य में देरी पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि फीडर पृथक्करण होने से किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को बेहतर वोल्टता और बिजली आपूर्ति का लाभ मिलेगा। कम वोल्टता की समस्या से किसानों को आर्थिक नुकसान होता है।
जल्द कार्रवाई का आश्वासन
प्रमुख शासन सचिव ने जल्द ही संबंधित कार्य शुरू करवाने का सकारात्मक आश्वासन दिया है। सांसद ने प्रथम और द्वितीय चरण के कार्यों को त्वरित प्राथमिकता देते हुए निवेदन किया।