राष्ट्रीय कुश्ती में स्वर्ण और क्षेत्रीय बैडमिंटन में गोल्ड जीतकर छात्रों ने बढ़ाया रतनगढ़ का गौरव
रतनगढ़ (चूरू)। विद्या भारती द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता और क्षेत्रीय बैडमिंटन स्पर्धा में धानुका आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़ के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण और कांस्य पदक जीतकर क्षेत्र का नाम रोशन किया।
राष्ट्रीय कुश्ती में भूपेन्द्र सिंह ने जीता स्वर्ण पदक
विद्यालय के कुश्ती खेल प्रभारी श्यामलाल शर्मा ने बताया कि भोपाल (मध्यप्रदेश) में आयोजित क्षेत्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में छात्र भूपेन्द्र सिंह ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया।
वहीं, छात्रों वीरेंद्र चांवरिया और कार्तिक पारीक ने भी प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किए।
प्रधानाचार्य लोकेश कुमार चौमाल ने बताया कि स्वर्ण पदक विजेता भूपेन्द्र सिंह अब एस.जी.एफ.आई. राष्ट्रीय प्रतियोगिता में रतनगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगा।
बैडमिंटन में भी रचा इतिहास
बैडमिंटन खेल प्रभारी नागरमल प्रजापत ने बताया कि विद्यालय के तरुण वर्ग के खिलाड़ियों ने जोधपुर और चित्तौड़ की टीमों को पराजित करते हुए स्वर्ण पदक पर कब्जा किया।
अब यह टीम दिल्ली में आयोजित होने वाली अखिल भारतीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी।
भव्य स्वागत और सम्मान समारोह
कुश्ती और बैडमिंटन टीम के रतनगढ़ लौटने पर विद्यालय परिसर में भव्य स्वागत किया गया।
विद्यालय अध्यक्ष रामगोपाल मुरारका, व्यवस्थापक रामावतार शर्मा, समिति सदस्य अमरचन्द दायमा, दिनेश कुमार तिवाड़ी, राजेश बशीर, पवन कुमार, श्यामसुन्दर ठठेरा सहित कई गणमान्य लोगों ने विजेता खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को मालाएं पहनाकर व मिठाई खिलाकर सम्मानित किया।
विद्यालय परिवार ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि इन उपलब्धियों से न केवल विद्यालय, बल्कि रतनगढ़ शहर का गौरव भी बढ़ा है।