Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जेल का डीआईजी ने किया निरीक्षण, नई जेल पर चर्चा

DIG Rakesh Mohan Sharma inspects Ratangarh sub-jail facilities

कैदियों से बातचीत, व्यवस्थाओं पर संतुष्टि और नई जेल पर संकेत

रतनगढ़ (चूरू), पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) राकेश मोहन शर्मा ने बुधवार को रतनगढ़ उपकारागृह का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने जेल में बंद 48 कैदियों से बातचीत की और उनकी समस्याएं भी सुनीं। डीआईजी शर्मा को जेल परिसर में कोई भी अव्यवस्था या कमी नहीं मिली, जिससे वे संतुष्ट नजर आए।

जेल प्रशासन को मिला सराहना

डीआईजी के पहुंचने पर जेल स्टाफ ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि रतनगढ़ जेल प्रशासन की व्यवस्थाएं सुव्यवस्थित और मानक के अनुरूप हैं।

नई जेल निर्माण पर मिले संकेत

मीडिया से बातचीत करते हुए डीआईजी शर्मा ने बताया कि रतनगढ़ में प्रस्तावित नई जेल के निर्माण को लेकर राज्य सरकार से जल्द चर्चा की जाएगी।

उन्होंने कहा कि:

नई जेल के लिए रिको क्षेत्र में भूमि आवंटन हो चुका है, लेकिन बजट की कमी के चलते कार्य रुका हुआ है। इस पर जल्द समाधान होगा।

कौन-कौन रहा मौजूद?

निरीक्षण के दौरान जेलर जितेंद्र सिंह, चिकित्सा विभाग के राकेश कुमार शर्मा सहित जेल प्रशासन के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।