रतनगढ़। शहर के वार्ड नंबर 3 में लंबे समय से चली आ रही गंदे पानी के भराव की समस्या से अब वार्डवासियों को राहत मिलने की उम्मीद जगी है। शुक्रवार को रतनगढ़ के पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने नगरपालिका अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचकर स्थिति का स्थलीय निरीक्षण किया।
नाला और सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार
निरीक्षण के दौरान नगरपालिका अधिशाषी अधिकारी डॉ. सहदेव चारण एवं एईएन विकास मीणा ने जानकारी दी कि—
- पानी निकासी के लिए नाला निर्माण
- नई सड़क निर्माण
का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है और शीघ्र ही कार्य शुरू किया जाएगा।
शिविर कनेक्शन की समस्या पर त्वरित कार्रवाई
निरीक्षण के दौरान वार्डवासियों ने शिविर कनेक्शन नहीं होने की समस्या भी रखी। इस पर पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने मौके पर ही एलएंडटी (L&T) के अधिकारियों को बुलाकर नए शिविर कनेक्शन शीघ्र जोड़ने के निर्देश दिए।
“समस्या समाधान के लिए सदैव तत्पर” – महर्षि
वार्डवासियों को संबोधित करते हुए अभिनेश महर्षि ने कहा
“मैं समस्या समाधान के लिए हर समय तत्पर हूं। निरंतर प्रयास करने से ही समस्याओं का स्थायी समाधान संभव है।”
उन्होंने स्पष्ट किया कि
- सड़क निर्माण
- नाला निर्माण
- और नए शिविर कनेक्शन
तीनों कार्यों को प्राथमिकता से कराया जाएगा, ताकि गंदे पानी के भराव से स्थायी निजात मिल सके।
भाजपा पदाधिकारी और वार्डवासी रहे मौजूद
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष संतोष तालनिया, अर्जुन सिंह फ्रांसा, जिला प्रवक्ता ओम महर्षि, शहर मंडल अध्यक्ष महेश सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एवं वार्डवासी उपस्थित रहे।
स्थानीय लोगों ने मौके पर समाधान की पहल के लिए पूर्व विधायक का आभार व्यक्त किया।