ज्योतिषीय पंचांग के अनुसार मंगलवार को भी मनी दीपावली
सरदारशहर में मंगलवार को भी मनी दीपावली
सरदारशहर, जगदीश लाटा चूरू जिले के सरदारशहर कस्बे में दीपावली का उल्लास मंगलवार को भी जारी रहा।
स्थानीय पंडित परिषद और ज्योतिषविद श्रीधरशिवलाल सहित कई पंचांगों के अनुसार 21 अक्टूबर को दिवाली मनाई जानी थी।
इसी परंपरा के चलते शहर में मंगलवार को भी दीपावली की रौनक देखने को मिली।
बाजारों में रही चहल-पहल और रौनक
मंगलवार को सुबह से ही बाजार गुलजार नजर आए।
दुकानों पर सजावट, दीये, मिठाइयों और पूजा सामग्री की खरीददारी होती रही।
कई दुकानदारों ने दिन में ही लक्ष्मी पूजा की क्योंकि अमावस्या शाम 5:54 बजे तक रही।
मंदिरों और बाजारों में आकर्षक सजावट
शहर के मंदिरों और मुख्य बाजारों में जगमगाती रोशनी, रंगोलियां और पुष्प सजावट देखने लायक रही।
रघुनाथ जी मंदिर में भी भक्तों ने रंगोली और दीपों से सजीव माहौल बनाया।
रातभर पटाखों की गूंज और भक्तों की आराधना से पूरा शहर दिवाली के रंग में डूबा नजर आया।
पंडित परिषद का कहना
स्थानीय पंडित परिषद के सदस्यों ने बताया कि
“पंचांग गणना के अनुसार अमावस्या तिथि मंगलवार को पूर्ण थी, इसलिए धार्मिक दृष्टि से इसी दिन लक्ष्मी पूजा और दीपोत्सव अधिक शुभ माने गए।”
श्रद्धा और उल्लास से भरा माहौल
सोमवार की तरह मंगलवार की रात भी सरदारशहर रोशनी, उल्लास और आनंद से झिलमिलाता रहा।
शहरवासियों ने परिवार और मित्रों के साथ लक्ष्मी पूजा, दीपदान और मिठाइयों का आदान-प्रदान कर
दूसरे दिन की दीपावली का भी भरपूर आनंद लिया।