Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: चूरू में दीपावली पर राजकीय मंदिरों में विशेष सजावट

Churu government temples decorated for Diwali with lights and rangoli

चूरू, दीपावली के अवसर पर देवस्थान विभाग की ओर से चूरू और बीकानेर जिले के सभी राजकीय मंदिरों में विशेष सजावट और धार्मिक कार्यक्रमों की तैयारियां शुरू हो गई हैं।

सहायक आयुक्त गौरव सोनी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार मंदिरों में स्वच्छता, श्रद्धा और सांस्कृतिक सौन्दर्य का समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।


मंदिरों में होगी रोशनी, चुनरी और रंगोली से सजावट

दीपावली के अवसर पर मंदिरों की साफ-सफाई कर आकर्षक सजावट की जाएगी।
मंदिरों को रोशनी, फूलों और चुनरी से सजाया जाएगा।
श्रद्धालुओं की सहभागिता से रंगोली निर्माण, दीपोत्सव और भक्ति आयोजन भी होंगे।


धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां

देवस्थान विभाग के अनुसार महा आरती, भक्ति संध्या, महाभोग और प्रसाद वितरण जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इन कार्यक्रमों का उद्देश्य श्रद्धालुओं में भक्ति और सांस्कृतिक एकता को बढ़ावा देना है।


बीकानेर और चूरू में व्यापक आयोजन

सहायक आयुक्त कार्यालय बीकानेर के क्षेत्राधिकार में आने वाले बीकानेर और चूरू जिले के सभी राजकीय मंदिरों में निर्देशानुसार तैयारियां शुरू हो चुकी हैं।
विभाग ने कहा कि सभी कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित होंगे और स्थानीय श्रद्धालुओं को इसमें शामिल किया जाएगा।


अधिकारी का बयान

गौरव सोनी ने कहा,

“दीपावली के दौरान मंदिरों को न सिर्फ सजाया जाएगा बल्कि श्रद्धालुओं की भागीदारी से भक्ति संध्या और दीपोत्सव जैसे कार्यक्रमों से वातावरण को आध्यात्मिक बनाया जाएगा।”