चूरू, जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा की अध्यक्षता में शनिवार को डीएमएफटी (जिला खनिज प्रतिष्ठान न्यास) गवर्निंग काउंसिल की बैठक जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई।
सांसद व सभी विधायक हुए शामिल
बैठक में सांसद राहुल कस्वां, चूरू विधायक हरलाल सहारण, तारानगर विधायक नरेंद्र बुडानिया, सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली, सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल, रतनगढ़ विधायक पूसाराम गोदारा, सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सांसद कस्वां बोले: “स्थानीय ज़रूरतें सबसे पहले”
सांसद राहुल कस्वां ने कहा:
“हर क्षेत्र की आवश्यकताओं को विधायकों की सिफारिश के अनुसार प्राथमिकता दी जाए।”
चूरू विधायक हरलाल सहारण ने भी जनहितों और जनसमस्याओं को केंद्र में रखकर संतुलित विकास पर बल दिया।
सभी विधायकों ने रखी मांगें
- सादुलपुर विधायक मनोज न्यांगली ने अपने क्षेत्र की उपेक्षा की ओर ध्यान खींचा।
- सुजानगढ़ विधायक मेघवाल ने खनन प्रभावित क्षेत्रों में स्कूल, सड़क और भवनों की मरम्मत पर जोर दिया।
- रतनगढ़ विधायक गोदारा ने शिक्षा, स्वास्थ्य और संस्थागत ढांचे को शामिल करने की बात कही।
- सरदारशहर विधायक अनिल शर्मा ने गुणवत्ता और मॉनिटरिंग की मांग रखी।
जिला कलक्टर ने दिए निर्देश
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा:
“हर कार्य की मॉनिटरिंग होनी चाहिए और समयसीमा में पूरा किया जाए। कार्यों की उपयोगिता प्राथमिकता हो।“
क्या-क्या हुआ मंजूर?
- सभी विधानसभा क्षेत्रों में ₹5 करोड़+ के विकास कार्य स्वीकृत।
- 2-2 ओपन जिम और 2-2 लाइब्रेरी खोलने का निर्णय।
- अतिवृष्टि से क्षतिग्रस्त भवनों की मरम्मत को प्राथमिकता।
DMFT फंड कहां से आता है?
सहायक खनन अभियंता नौरंगलाल ने बताया कि फंड की प्राप्ति खनन पट्टों, जिप्सम, ईंट-मिट्टी परमिट आदि से होती है। उन्होंने नई गाइडलाइन की भी जानकारी दी।
बैठक में कौन-कौन रहा मौजूद?
- सीईओ श्वेता कोचर (सदस्य सचिव)
- DCF वीरेंद्र कृष्णिया
- ACEO दुर्गा ढाका
- ICDS डॉ. नरेंद्र शेखावत
- PHE SE चुन्नीलाल
- अन्य जिला स्तरीय अधिकारी