Posted inChuru News (चुरू समाचार)

उदयपुर मेडिकल कॉलेज हादसा: रतनगढ़ में सौंपा ज्ञापन

Brahmin community submits memorandum in doctor death case, Ratangarh

रतनगढ़ (चूरू), उदयपुर मेडिकल कॉलेज में डॉ. रवि शर्मा की वाटर कूलर में करंट लगने से हुई मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है।

आज राजस्थान ब्राह्मण महासभा चूरू इकाई और खाण्डल विप्र समाज युवा कार्यकारिणी के प्रतिनिधियों ने रतनगढ़ उपखण्ड अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, जिसमें प्रशासन की लापरवाही पर गहरी चिंता जताई गई।

प्रशासन पर तथ्यों को दबाने का आरोप

ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि

“प्रशासन ने घटना के मुख्य तथ्यों को सही तरीके से प्रस्तुत नहीं किया है। यह घोर लापरवाही को उजागर करता है।”

दोषियों पर कार्रवाई की मांग

समाज ने घटना की गहन जांच और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।

प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे

इस अवसर पर खाण्डल विप्र समाज युवा अध्यक्ष दीपक डीडवाणिया, श्री निवास बील, श्याम चोटिया, संतोष मटोलिया, प्रकाश भूढाढरा और राहुल भूढाढरा मौजूद रहे।

समाज ने कहा कि

“डॉ. रवि शर्मा जैसे प्रतिभावान छात्र की मौत दुखद ही नहीं, बल्कि व्यवस्थागत लापरवाही की शर्मनाक मिसाल है।”

भविष्य की पुनरावृत्ति रोकने की अपील

ज्ञापन में राज्य सरकार से सभी मेडिकल संस्थानों में सुरक्षा मानकों की सघन जांच करने और विद्युत उपकरणों की नियमित निगरानी सुनिश्चित करने की भी मांग की गई है।