Posted inChuru News (चुरू समाचार)

ट्रक से 44 किलो डोडा पोस्त जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

Churu police seize doda post from truck during highway blockade

चूरू, रतननगर पुलिस ने नशा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में बड़ी सफलता हासिल करते हुए एनएच-52 पर की गई नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 44 किलो 30 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार कर वाहन को जब्त कर लिया।


लोहे के पाइपों के नीचे छिपाया था मादक पदार्थ

थानाधिकारी रामनिवास ने बताया कि पुलिस टीम ने बेल माउंट स्कूल के पास एक ट्रक को रोककर तलाशी ली।
ट्रक में लोहे के पाइप भरे हुए थे, जिनके नीचे यह भारी मात्रा में डोडा पोस्त छिपाया गया था।

बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत लगभग साढ़े छह लाख रुपये आंकी गई है।


पंजाब ले जाया जा रहा था डोडा पोस्त

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जग्गा सिंह (26), निवासी संगरूर, पंजाब के रूप में हुई है।
प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि यह डोडा पोस्त मध्य प्रदेश से लाया गया था और इसे पंजाब ले जाया जा रहा था

इसके अलावा, ट्रक में भरे लोहे के पाइप महाराष्ट्र से पंजाब ले जाए जा रहे थे।


कॉन्स्टेबल आनंद की रही महत्वपूर्ण भूमिका

इस कार्रवाई में कॉन्स्टेबल आनंद की अहम भूमिका रही।
टीम में थानाधिकारी रामनिवास, हेड कॉन्स्टेबल नरेश कुमार, कॉन्स्टेबल जयवीर, आनंद, महिला कॉन्स्टेबल सुमन और अनिल कुमार शामिल थे।


जांच जारी

मामले की जांच सदर थानाधिकारी मोटाराम द्वारा की जा रही है। पुलिस अब मादक पदार्थ की सप्लाई चेन, स्रोत और नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।