Posted inChuru News (चुरू समाचार)

कार से डोडा पोस्त-अफीम जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

Police seize doda posta and opium from car in Churu

चूरू जिले के रतननगर क्षेत्र में पुलिस ने रविवार को नाकाबंदी के दौरान एक कार से डोडा पोस्त और अफीम बरामद की। कार्रवाई में हरियाणा के दो तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।

पुलिस ने दी जानकारी

सदर थानाधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान हरियाणा के बकरियावली निवासी रमेश (28) और शेरपुरा निवासी अजय (25) के रूप में हुई है।

पुलिस ने कार से 7 किलो 655 ग्राम डोडा पोस्त और 65 ग्राम अफीम जब्त की।

तस्करी नेटवर्क की जांच

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी हरियाणा से मादक पदार्थ लाकर तस्करी कर रहे थे। पुलिस ने दोनों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर केस दर्ज किया है।

पुलिस रिमांड पर आरोपी

दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 27 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से पूरे तस्करी नेटवर्क की जानकारी जुटाई जाएगी।