छापर (चूरू)। चूरू जिला पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने लोक परिवहन बस से 10 किलो 416 ग्राम अवैध डोडा पोस्त चूरा बरामद कर बस परिचालक को गिरफ्तार किया।
बस से बरामद हुआ डोडा पोस्त
जिला पुलिस अधीक्षक जय यादव (IPS) ने बताया कि रेंज आईजी के निर्देशों पर अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजानगढ़ दिनेश कुमार और वृताधिकारी बीदासर प्रहलादराय के सुपरविजन में छापर थानाधिकारी गीतारानी ने टीम के साथ मंगलवार, 25 अगस्त को कार्रवाई की।
पुलिस टीम ने छापर-देवाणी बीहड़ रोड पर लोक परिवहन बस (नंबर RJ 50 PA 2577) की चेकिंग की। इस दौरान कंडक्टर साइड की डिग्गी से हरे व खाकी रंग के कार्टून में डोडा पोस्त बरामद किया गया।
परिचालक गिरफ्तार, अज्ञात आरोपी फरार
पुलिस ने बस परिचालक भंवरलाल पुत्र गुरुनाम सिंह जाट (उम्र 37, निवासी फौजी कॉलोनी, नोखा) को मौके से गिरफ्तार किया। पूछताछ में भंवरलाल ने बताया कि नोखा बस स्टैंड पर एक अज्ञात व्यक्ति ने यह कार्टून “किराना सामान” बताकर बस में रखवाया और कहा कि इसे बीदासर में कोई ले जाएगा।
150 रुपये भाड़ा तय किया गया था, लेकिन बीदासर पहुंचने के बाद भी कोई कार्टून लेने नहीं आया।
मुकदमा दर्ज, जांच जारी
पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15 में मुकदमा नंबर 80/2025 दर्ज कर लिया है। मामले की आगे की जांच सांडवा थानाधिकारी करतार सिंह कर रहे हैं।
एसपी जय यादव ने कहा कि जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।