विशेष केबिन में छिपा रखा था डोडापोस्त, एजीटीएफ व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई
ट्रक में बने गुप्त बॉक्स से निकला डोडापोस्त
राजलदेसर, रतनगढ़–राजलदेसर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
एजीटीएफ चूरू, रेंज स्पेशल टीम और राजलदेसर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक ट्रक के विशेष केबिन से करीब पौने 500 किलो डोडापोस्त छिलका बरामद किया गया।
बरामद मादक पदार्थ की बाजार कीमत लगभग 15 लाख रुपये बताई जा रही है।
NH-11 पर नाकाबंदी के दौरान पकड़ा गया ट्रक
सीआई सुरेंद्र कुमार ने बताया कि नेशनल हाइवे 11 पर भरपालसर फांटा के पास नाकाबंदी की जा रही थी।
इसी दौरान रतनगढ़ की ओर से आ रहा एक खाली कंटेनर ट्रक संदिग्ध दिखा।
मुखबिर की सूचना पर ट्रक को रोका गया। तलाशी में चालक सीट के पीछे एक विशेष छिपा हुआ बॉक्स मिला, जिसमें डोडापोस्त भरा हुआ था।
दो आरोपी गिरफ्तार, ट्रक जब्त
पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया—
- बाबूलाल बागरी (27 वर्ष), निवासी झालावाड़
- दिनेश लुहार (29 वर्ष), निवासी झालावाड़
दोनों तस्करी में शामिल थे। ट्रक भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
तस्कर नए तरीके अपना रहे
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि तस्कर अब खास डिजाइन वाले केबिन और गुप्त बॉक्स बनाकर मादक पदार्थों की तस्करी कर रहे हैं।
यह मामला भी इसी तरह के नए मॉडस ऑपरेंडी को स्पष्ट करता है।
जांच रतनगढ़ पुलिस को सुपुर्द
मामले की विस्तृत जांच रतनगढ़ थानाधिकारी गौरव खिड़िया द्वारा की जा रही है।
पुलिस यह भी पता लगा रही है कि यह डोडापोस्त कहां से आया और किसके लिए ले जाया जा रहा था।