Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़: दहेज प्रताड़ना आरोपी गिरफ्तार

Ratangarh police arrest dowry harassment accused after three years

तीन साल से फरार आरोपी को रतनगढ़ पुलिस ने धर दबोचा

रतनगढ़, रतनगढ़ थाना क्षेत्र में तीन साल पूर्व दहेज प्रताड़ना के मामले में फरार चल रहे 36 वर्षीय अनवर कुरैशी को रतनगढ़ पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया।

पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआई गौरव खिड़िया की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया।

आरोपी का परिचय और न्यायिक प्रक्रिया

अनवर कुरैशी, मूल निवासी रतनगढ़ और वर्तमान में महाराष्ट्र में रह रहा था, दहेज प्रताड़ना के गंभीर आरोप में तीन साल से फरार था। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद अब उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।