रतनगढ़, चूरू। भारतीय जनता पार्टी रतनगढ़ शहर मंडल द्वारा सोमवार को भाजपा कार्यालय में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया।
दीप प्रज्ज्वलन और पुष्पांजलि से हुआ कार्यक्रम का आरंभ
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. मुखर्जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से की गई। भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर राष्ट्र की एकता और अखंडता के लिए दिए गए उनके सर्वोच्च बलिदान को नमन किया।
“एक देश, एक विधान” के लिए मुखर्जी का संघर्ष
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एडवोकेट बजरंग गुर्जर ने डॉ. मुखर्जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि “वे ‘एक देश, एक विधान, एक निशान’ के पक्षधर थे और इसी विचार के लिए उन्होंने जीवन बलिदान कर दिया।”
उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र सरकार ने अनुच्छेद 370 और 35A हटाकर उनके सपनों को साकार किया है।
अन्य नेताओं ने भी किया संबोधन
कार्यक्रम को दीनदयाल पारीक, अर्जुन सिंह फ्रांसा, महेंद्र उपाध्याय, भागीरथ सिंह राठौड़ एवं हनुमान सिंह शेखावत सहित अन्य भाजपा नेताओं ने संबोधित किया। संचालन दीपक मुरारका ने किया।
कार्यकर्ताओं की रही भारी उपस्थिति
इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता स्वरूप सिंह सेहला, ओम महर्षि, किशनलाल घोड़ेला, भिवराज प्रजापत, और हनीफ खत्री सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
सभी ने एक स्वर में देश की अखंडता बनाए रखने के संकल्प के साथ डॉ. मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित की।