Posted inChuru News (चुरू समाचार)

चूरू: कार पलटी, 71 किलो डोडा पोस्त बरामद

Luxury car overturned in Churu, 71 kg doda posta recovered

चूरू, दूधवाखारा थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक लग्जरी कार के पलटने की घटना सामने आई, लेकिन यह केवल हादसा नहीं था।
कार से 71 किलो 360 ग्राम डोडा पोस्त बरामद होने से नशीले पदार्थों की तस्करी का खुलासा हुआ है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस

दुर्घटना ढाढ़र टोल नाका-लाखाऊ बस स्टैंड के पास हुई।
थानाधिकारी हंसराज गुर्जर टीम के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे।
कार में ड्राइवर गंभीर रूप से घायल मिला जिसे 108 एम्बुलेंस से जिला डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया।

घायल की पहचान और पूछताछ

घायल ड्राइवर की पहचान मंदसौर, मध्यप्रदेश निवासी दिलीप गवाला (24 वर्ष) के रूप में हुई है।
थानाधिकारी गुर्जर के अनुसार, “घायल अभी बयान देने की स्थिति में नहीं है। इलाज के बाद गिरफ्तारी की जाएगी।”

तलाशी में मिला नशा

कार की तलाशी में पुलिस को 71 किलो 360 ग्राम डोडा पोस्त मिला।
पुलिस ने कार व बरामद सामग्री को जब्त कर लिया है।
फिलहाल पूरे प्रकरण की गहन जांच चल रही है।