पहले गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर दो और तस्कर काबू
राजलदेसर। नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पहले से गिरफ्तार मुमताज अली की जानकारी पर हुई।
मामला 17 अप्रैल का है, जब पड़िहारा कस्बे के बस स्टैंड के पास 30 वर्षीय मुमताज अली को पुलिस ने 11,800 नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि ये टेबलेट उसे सरदारशहर निवासी विकास सहारण ने दी थीं और इन्हें अजयप्रकाश शर्मा को चूरू में देना था।
पुलिस ने विकास सहारण (29) और अजयप्रकाश शर्मा को चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों आरोपी पहले भी नशीली टेबलेट के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं।
पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और आपस में मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी करते हैं। पुलिस अब इस गिरोह की पूरी जड़ें उखाड़ने में जुटी है।