Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News – नशीली दवाओं की तस्करी, दो और आरोपी गिरफ्तार

Rajaldasar police arrest two more accused in drug smuggling case

पहले गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही पर दो और तस्कर काबू

राजलदेसर नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल दो और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई पहले से गिरफ्तार मुमताज अली की जानकारी पर हुई।

मामला 17 अप्रैल का है, जब पड़िहारा कस्बे के बस स्टैंड के पास 30 वर्षीय मुमताज अली को पुलिस ने 11,800 नशीली टेबलेट के साथ पकड़ा था। पूछताछ में उसने बताया कि ये टेबलेट उसे सरदारशहर निवासी विकास सहारण ने दी थीं और इन्हें अजयप्रकाश शर्मा को चूरू में देना था।

पुलिस ने विकास सहारण (29) और अजयप्रकाश शर्मा को चूरू जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर पूछताछ की। दोनों आरोपी पहले भी नशीली टेबलेट के मामलों में गिरफ्तार हो चुके हैं।

पुलिस के अनुसार, तीनों आरोपी शातिर अपराधी हैं और आपस में मिलकर नशीली दवाओं की तस्करी करते हैं। पुलिस अब इस गिरोह की पूरी जड़ें उखाड़ने में जुटी है।