राजलदेसर (चूरू), राजलदेसर थाना पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग NH-11 पर नाकाबंदी के दौरान शराब के नशे में तेज गति से गाड़ी चला रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है।
इस दौरान वाहन के दस्तावेज भी मौजूद नहीं थे। पुलिस ने आरोपी की कार को जब्त कर लिया है और मोटर वाहन अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।
नाकाबंदी के दौरान हुआ घटनाक्रम
पुलिस के अनुसार, हेड कॉन्स्टेबल रोशनलाल के नेतृत्व में कॉन्स्टेबल अजय व सुरेश NH-11 पर नियमित नाकाबंदी कर रहे थे।
इसी बीच रतनगढ़ की तरफ से तेज रफ्तार स्विफ्ट कार आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकवाया और कागजात मांगे, लेकिन चालक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
जांच के दौरान पुलिस को युवक के मुंह से शराब की गंध महसूस हुई।
इसके बाद ब्रेथ एनालाइजर से परीक्षण किया गया, जिसमें शराब पीने की पुष्टि हुई।
आरोपी की गिरफ्तारी और विवरण
पुलिस ने तत्काल शराब के नशे में वाहन चला रहे आरोपी अरविंद कुमार जाट को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी बाटड़ा नाउ, हाल निवासी सीकर बताया जा रहा है। उसके खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।