Posted inChuru News (चुरू समाचार)

पत्नी पर शराबी पति का डंडे से हमला, चेहरे पर गंभीर चोट

Drunk husband injures wife in Churu, admitted to DB hospital

चूरू, शहर में घरेलू हिंसा की एक गंभीर घटना सामने आई है, जहां शराब के लिए पैसे न मिलने पर एक युवक ने अपनी ही पत्नी पर डंडे से हमला कर दिया।

चेहरे पर गहरी चोट, महिला लहूलुहान
घटना में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती करवाया गया। महिला के नाबालिग बेटे ने किसी तरह अपनी मां को अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों व नर्सिंग स्टाफ ने तत्काल उपचार शुरू किया।

पत्नी ने बताई आपबीती
घायल पीड़िता सरोज ने बताया कि वह मजदूरी और घरों में काम कर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। उसका पति भी मजदूर है, लेकिन शराब की लत के कारण वह आए दिन पैसों की मांग करता है।

जब मैंने पैसे देने से मना किया तो उसने कमरे में रखे डंडे से मुझ पर वार कर दिया, सरोज ने बताया।

पुलिस मौके पर पहुंची, जांच शुरू
घटना की सूचना मिलने पर अस्पताल चौकी प्रभारी एएसआई सुरेश कुमार मौके पर पहुंचे और महिला से पूछताछ की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है