27 अगस्त से पूरी तरह सक्रिय होंगी बैंक की डिजिटल व शाखा सेवाएं
चूरू। पूर्ववर्ती ई-आरएमजीबी और ई-बीआरकेजीबी के समामेलन के बाद बनी राजस्थान ग्रामीण बैंक अब पूरे राज्य में 1600 से अधिक शाखाओं और 26 क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से कार्यरत है।
तकनीकी माइग्रेशन और सॉफ्टवेयर एकीकरण की वजह से 23 अगस्त से 26 अगस्त 2025 तक बैंकिंग लेनदेन, एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, यूपीआई और एईपीएस जैसी डिजिटल सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।
22 से 26 अगस्त तक चेक-क्लियरिंग भी प्रभावित
बैंक प्रबंधन ने बताया कि 22 से 26 अगस्त तक चेक व क्लियरिंग प्रक्रियाएं भी बंद रहेंगी। इस दौरान ग्राहकों को लेनदेन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
27 अगस्त से फिर शुरू होंगी सभी सेवाएं
क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल अग्रवाल ने कहा –
“27 अगस्त 2025 से राजस्थान ग्रामीण बैंक की सभी सेवाएं सामान्य रूप से पुनः चालू हो जाएंगी। ग्राहक अपनी वित्तीय गतिविधियों को इस समयरेखा के अनुसार व्यवस्थित करें।”