Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: ईको कार डंपर से टकराई, 3 की मौत, 7 घायल

Eco car crashes into stationary dumper near Sujangarh, 3 killed

खाटूश्याम-सालासर दर्शन कर लौट रहे परिवार की कार दुर्घटनाग्रस्त

चूरू राजस्थान के चूरू जिले में रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। खाटूश्याम और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा एक परिवार हादसे का शिकार हो गया। ईको कार सड़क पर खड़े डंपर से जा भिड़ी, जिससे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सात लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

डंपर से टकराई कार, हुआ बड़ा हादसा

हादसा सुजानगढ़ थाना क्षेत्र के मगरासर फांटा और कानूता चौकी के बीच हुआ। डीएसपी दरजाराम ने बताया कि बाड़मेर के पाटोदी गांव निवासी महावीर सैनी और सुरेश सैनी अपने परिवार के साथ दर्शन के लिए खाटू और सालासर बालाजी गए थे। वापसी के दौरान रात के अंधेरे में सड़क पर खड़े डंपर में उनकी ईको कार पीछे से जा टकराई।

मौके पर 3 की मौत, बच्चे भी घायल

इस भीषण हादसे में महावीर सैनी (25), सुरेश कुमार सैनी (35) और सुरेश की पत्नी ऊषा (32) की मौके पर ही मौत हो गई। हिमांशी (11), लक्षित (2), अनुष्का (13), धापू (23), दिवांशु (9), रिंकू (45), रवीना (18) गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को नागौर और जोधपुर रेफर

सभी घायलों को पहले सुजानगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद नागौर रेफर किया गया। इनमें से दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें जोधपुर रेफर कर दिया गया।

अंतिम फोटो बनी याद

हादसे से कुछ घंटे पहले खाटूश्याम मंदिर में परिवार ने एक साथ फोटो खिंचवाई थी, जिसमें सुरेश, उषा, हिमांशी, वर्षा और दिवांशु नजर आ रहे हैं। यह फोटो सुरेश ने अपने रिश्तेदारों को भेजा भी था, जो अब उनकी आखिरी याद बन गई है।

सब्जी बेचकर पाल रहे थे परिवार

सुरेश और महावीर सैनी पचपदरा में सब्जी विक्रेता थे। ईको कार महावीर चला रहा था और कुल 10 लोग उसमें सवार थे।