Posted inChuru News (चुरू समाचार)

इको पार्क की झोपड़ी में लगी आग, पर्यावरणीय ढांचा राख

Fire destroys eco park hut in Sadulpur, locals demand action

सादुलपुर के बहल रोड स्थित इको पार्क में शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब सजावटी झोपड़ी में अचानक आग लग गई। तेज लपटें उठते ही आसपास के मोहल्लों के लोग घबराकर मौके पर पहुंचे और पानी व बाल्टी से आग बुझाने का प्रयास किया।

पूरी तरह जल गई झोपड़ी

हालांकि, सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। यह झोपड़ी पर्यावरणीय सजावट और पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र थी।

आगजनी की आशंका, जांच की मांग

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आग किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा लगाई गई हो सकती है। लोगों ने साजिश की आशंका जताई है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

यह पार्क बच्चों और परिवारों के लिए मनोरंजन का स्थान है। अब इसकी सुरक्षा पर सवाल उठते हैं,” – स्थानीय निवासी

पर्यावरणीय नुकसान भी

पार्क में कई पौधे और हरित संरचनाएं थीं जो आग की लपटों की चपेट में आ सकते थे। हालांकि, समय रहते आग को अन्य हिस्सों तक फैलने से रोक लिया गया।

प्रशासन और पुलिस को दी गई सूचना

स्थानीय नागरिकों ने संबंधित विभाग को सूचित किया है। पुलिस मौके पर पहुंची है और एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।