वरिष्ठ अध्यापक के विरुद्ध चार्जशीट जारी करने के दिए निर्देश
चूरू /बीकानेर, माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने बुधवार को
बीकानेर, चूरू और सीकर जिले के विभिन्न राजकीय विद्यालयों और कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने शिक्षण व्यवस्था, मिड डे मील, स्वच्छता और प्रखर 2.0 कार्यक्रम की प्रगति देखी।
सांगासर में प्रधानाचार्य निलंबित
चूरू जिले के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, सांगासर में मिड डे मील संचालन, टाइम टेबल की कमी और
शैक्षणिक गतिविधियों की लापरवाही पर शिक्षा निदेशक ने प्रधानाचार्य हेमंत कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया।
निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, बीकानेर रहेगा।
वरिष्ठ अध्यापक पर चार्जशीट
बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक के श्री कन्हैया लाल सिखवाल राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में
एक वरिष्ठ अध्यापक द्वारा प्रखर 2.0 से जुड़े प्रश्नों का सही उत्तर नहीं देने पर
उनके विरुद्ध 17 सीसीए चार्जशीट जारी करने के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों को नोटिस के निर्देश
श्रीडूंगरगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में देर से आने और बिना सूचना अनुपस्थित कर्मचारियों को
कारण बताओ नोटिस देने के आदेश जारी किए गए।
निदेशक ने कहा कि राजकीय आदेशों की अवहेलना बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बच्चों के साथ बैठकर मिड डे मील चखा
सीकर जिले के नेछवा ब्लॉक के गनेड़ा विद्यालय में निदेशक श्री जाट ने बच्चों के साथ जमीन पर बैठकर
मिड डे मील का स्वाद लिया और उसकी गुणवत्ता पर संतोष जताया।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पन्नाधाय बाल गोपाल योजना के तहत
दूध वितरण और भोजन व्यवस्था का नियमित निरीक्षण किया जाए।
डीएलएड कॉलेज लोसल का निरीक्षण
निदेशक ने शेखावाटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन (डीएलएड कॉलेज), लोसल का भी निरीक्षण किया।
सायं 4 बजे कॉलेज पहुंचने पर अधिकांश विद्यार्थी और स्टाफ सदस्य अनुपस्थित मिले।
उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर और पुस्तकालय का अवलोकन किया,
जहां कक्षा-कक्ष व्यवस्था संतोषजनक पाई गई।
शिक्षा निदेशक का सख्त संदेश
जाट ने कहा, “राजकीय विद्यालयों में अनुशासन सर्वोपरि है।
जो अधिकारी या कर्मचारी आदेशों की पालना नहीं करेंगे,
उनके विरुद्ध सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।”