Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सालासर में रामकथा में की शिरकत

Education Minister Madan Dilawar attends Ramkatha and worships at Salasar Balaji Temple

चूरू, शिक्षा (विद्यालय एवं संस्कृत) तथा पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर रविवार को चूरू जिले के सालासर पहुंचे, जहां उन्होंने सृजन सेवा सदन में आयोजित रामकथा में भाग लेकर अपनी श्रद्धा एवं आस्था प्रकट की।


कथावाचक से की भेंट, सराहा संदेश

कार्यक्रम के दौरान मंत्री दिलावर ने कथावाचक स्वामी श्रवणानंद सरस्वती महाराज से सप्रेम भेंट की और आशीर्वाद प्राप्त किया।
उन्होंने कहा कि रामकथा केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि यह समाज को आदर्श जीवन जीने की प्रेरणा देने वाला संस्कार पर्व है।


समाज में एकता और सद्भाव का संदेश

मंत्री दिलावर ने कहा कि धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, सद्भाव और नैतिक मूल्यों को सशक्त करते हैं।
उन्होंने आयोजकों द्वारा किए जा रहे सेवा कार्यों और सामाजिक योगदान की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन जनमानस में सकारात्मक सोच और भक्ति भावना को मजबूत करते हैं।


श्रद्धालुओं ने किया भव्य स्वागत

सालासर पहुंचने पर मंत्री का जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और श्रद्धालुओं ने सुस्वागत और अभिनंदन किया।
कथा स्थल पर मंत्री का चमड़िया ग्रुप के विष्णु चमड़िया, पवन चमड़िया, पिंटू चमड़िया, धर्मवीर पुजारी, पवन सिंह कुसुमदेशर, मनोज शर्मा, कुंभाराम ढूकिया, कमल अग्रवाल, महावीर प्रसाद राव, कैलाश पोद्दार आदि ने स्वागत किया।
आयोजकों ने उन्हें बालाजी का दुपट्टा ओढ़ाकर और चित्र भेंट कर सम्मानित किया।


बालाजी मंदिर में किए दर्शन

इसके बाद मंत्री दिलावर ने सालासर बालाजी मंदिर में दर्शन कर पूजा-अर्चना की और देश-प्रदेश में खुशहाली की कामना की।
मंदिर में पुजारी परिवार ने पूजा-अर्चना करवाकर मंत्री को बालाजी का चित्र और दुपट्टा भेंट किया।


प्रशासनिक अधिकारी भी रहे मौजूद

इस दौरान सीओ दरजाराम, नायब तहसीलदार सुरेंद्र कुमार मीणा सहित स्थानीय अधिकारी और जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे।