Posted inChuru News (चुरू समाचार)

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर 25 जून को चूरू आएंगे

Education Minister Madan Dilawar to visit Churu on June 25

चूरूराजस्थान सरकार के शिक्षा (विद्यालयी व संस्कृत) एवं पंचायतीराज विभाग मंत्री मदन दिलावर 25 जून 2025 (बुधवार) को चूरू दौरे पर रहेंगे।


यह है मंत्री का पूरा दौरा कार्यक्रम

जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार—

  • प्रस्थान: सुबह 07:00 बजे बीकानेर से
  • पहुंच: सुबह 10:00 बजे चूरू जिला मुख्यालय
  • स्थान: टाउन हॉल, चूरू
  • कार्यक्रम: शैक्षणिक और पंचायतीराज संबंधित बैठक एवं संवाद
  • प्रस्थान वापस: शाम 04:00 बजे बीकानेर के लिए

उद्देश्य: विभागीय योजनाओं की समीक्षा व संवाद

इस दौरे के दौरान मंत्री दिलावर शिक्षा व पंचायत क्षेत्रों में प्रगति की समीक्षा करेंगे। उम्मीद है कि वे शिक्षकों, अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से सीधे संवाद भी करेंगे।