Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ में राखी बांधने आई 80 वर्षीय वृद्धा ट्रेन की चपेट में आई

Elderly woman dies in train accident at Ratangarh railway station

रतनगढ़ (चूरू) – राखी के त्योहार पर अपने पीहर आई 80 वर्षीय वृद्धा की मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद जीआरपी व आरपीएफ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को रतनगढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

पटरियां पार करते समय हुआ हादसा

जीआरपी थानाधिकारी जयराम ने बताया कि मृतका की पहचान ग्यारसी देवी (80), निवासी ख्याली, राजगढ़ के रूप में हुई है। वह राखी बांधने अपने पीहर रतनगढ़ आई हुई थीं।

मंगलवार को वापसी के दौरान जब वह रेलवे स्टेशन के पास पटरियां पार कर रही थीं, तभी प्रयागराज ट्रेन आती हुई दिखाई दी। इससे बचने के लिए वृद्धा दूसरे ट्रैक पर चली गईं। उसी समय जोधपुर-हिंसार ट्रेन भी स्टेशन पर आ गई और उसकी चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की कार्रवाई

सूचना पर जीआरपी व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची। महिला की पहचान उसके पास मिले आधार कार्ड से हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है और उनके आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।