Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: बिजली का पोल गिरा, रातभर अंधेरा और खतरा

Electric pole falls in Churu, blackout and danger for residents

लगातार बारिश के बीच चूरू में बिजली पोल गिरा, खतरे की स्थिति

चूरू, जिले के वार्ड नंबर 26 में बुधवार रात को तेज बारिश के दौरान बिजली का पोल गिर गया, जिससे क्षेत्र में पूरी रात बिजली आपूर्ति ठप रही।

स्थानीय निवासी मनोज ने बताया कि उन्होंने रात को ही बिजली विभाग को सूचना दी, लेकिन गुरुवार सुबह 10 बजे तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा।

जानमाल का खतरा, बारिश से स्थिति गंभीर

गिरे हुए पोल में और लगातार बारिश के चलते स्थानीय निवासियों में डर का माहौल है। मनोज ने बताया,

“रात से बिजली नहीं है और लगातार बारिश हो रही है, जिससे जान का खतरा बना हुआ है।”

स्थानीयों की मांग: तुरंत हो कार्रवाई

वार्डवासियों ने बिजली विभाग और प्रशासन से मांग की है कि गिरे हुए पोल को जल्द से जल्द हटाया जाए और बिजली सप्लाई बहाल की जाए, ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

विभागीय उदासीनता पर नाराजगी

स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आंदोलनात्मक कदम उठाने को मजबूर होंगे।