कार सवार बदमाशों ने नकदी लूटी, देर रात सड़क किनारे फेंककर फरार
चूरू जिले के राजलदेसर थाना क्षेत्र में गुरुवार रात एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ई-मित्र संचालक को कार सवार बदमाशों ने अगवा कर लिया और मारपीट के बाद सड़क किनारे छोड़कर फरार हो गए।
ई-मित्र से घर लौटते समय किया अपहरण
राजलदेसर थाना के एएसआई हेमराज ने बताया कि वार्ड नंबर छह निवासी संजय कुमार नाई (34) ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पीड़ित ने बताया कि उसकी ई-मित्र की दुकान है और वह रात करीब आठ बजे दुकान बंद कर घर लौट रहा था।
रूमाल से मुंह ढककर जबरन कार में डाला
पीड़ित के अनुसार रास्ते में चंद्राराम घिंटाला के घर के पास एक कार खड़ी थी। वहां मौजूद युवकों ने पहले किसी व्यक्ति का पता पूछा और जैसे ही वह पास पहुंचा, रूमाल से मुंह ढककर जबरन गाड़ी में डाल लिया।
गाड़ी में की मारपीट और गाली-गलौच
अपहरण के बाद आरोपियों ने गाड़ी के अंदर मारपीट और गाली-गलौच की। इस दौरान बदमाशों ने युवक के पास मौजूद 1 लाख 40 हजार रुपये नकद भी छीन लिए।
डूंगरगढ़ के पास छोड़कर फरार
काफी देर तक घुमाने के बाद आरोपी युवक को तीतासर और धीरदेसर होते हुए डूंगरगढ़ के पास देर रात सड़क किनारे पटक कर फरार हो गए।
पुलिस ने की नाकाबंदी, जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी करवाई। हालांकि आरोपी फरार होने में सफल रहे। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर अपहरण और लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अपहरण के कारणों की जांच
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि युवक का अपहरण क्यों किया गया। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है और संदिग्धों की तलाश जारी है।