Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: 2.93 लाख इनुमेरेशन फॉर्म वितरित, 72% मैपिंग पूरी

BLOs in Churu distribute voter enumeration forms during revision drive

चूरू, जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक सुराणा के निर्देशन में जिलेभर में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण (SIR-2026) अभियान जारी है।
बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) मतदाताओं के घर जाकर इनुमेरेशन फॉर्म भरवाकर प्राप्त कर रहे हैं और सत्यापन का कार्य पूरा कर रहे हैं।


चौथे दिन तक 2.93 लाख फॉर्म वितरित

शुक्रवार शाम 4 बजे तक जिले में कुल 2,93,613 इनुमेरेशन फॉर्म वितरित किए जा चुके हैं।
बीएलओ मतदाताओं से संपर्क कर जानकारी भरवाकर रसीद स्वरूप हस्ताक्षरित फॉर्म की प्रति भी दे रहे हैं।


विधानसभा क्षेत्रवार वितरण स्थिति

विधानसभा क्षेत्रवितरित फॉर्म की संख्या
चूरू52,447
सरदारशहर51,976
सादुलपुर51,388
तारानगर48,269
सुजानगढ़45,062
रतनगढ़44,471

चूरू विधानसभा क्षेत्र सबसे आगे है, जहाँ सर्वाधिक 52,447 इनुमेरेशन फॉर्म वितरित किए गए हैं।


72.36% मैपिंग कार्य पूरा

शुक्रवार शाम तक जिले में लीगेसी और वर्तमान मतदाता सूची मैपिंग कार्य का 72.36 प्रतिशत हिस्सा पूरा हो चुका है।
क्षेत्रवार प्रगति इस प्रकार रही —

विधानसभा क्षेत्रमैपिंग प्रतिशत (%)
तारानगर75.79%
रतनगढ़74.42%
सादुलपुर74.26%
चूरू72.54%
सरदारशहर69.87%
सुजानगढ़68.19%

तारानगर विधानसभा क्षेत्र 75.79% के साथ मैपिंग कार्य में शीर्ष पर रहा है।


बीएलओ की भूमिका और प्रशासन की अपील

जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि बीएलओ मतदाताओं के घर जाकर फॉर्म भरवा रहे हैं और यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि कोई भी पात्र मतदाता सूची से वंचित न रहे।

“मतदाता सूची की सटीकता लोकतंत्र की बुनियाद है। हर नागरिक बीएलओ को सही जानकारी देकर इस कार्य में सहयोग करें,”
अभिषेक सुराणा, जिला निर्वाचन अधिकारी, चूरू