Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़ में राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच की नई कार्यकारिणी का स्वागत

Ratangarh event welcomes new district team of environment and mineral forum

रतनगढ़, राष्ट्रीय पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण मंच की नवनियुक्त जिला कार्यकारिणी का स्वागत समारोह बुधवार को पोद्दार गेस्ट हाउस में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत वंदेमातरम गायन और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसमें सैकड़ों कार्यकर्ता व गणमान्य लोग मौजूद रहे।

पदाधिकारियों का सम्मान

शहर के कई सामाजिक संगठनों ने मंच के जिला प्रभारी अरविंद इंदौरिया, जिला अध्यक्ष शिवभगवान सोनी, जिला महामंत्री अनूप पीपलवा और अन्य पदाधिकारियों का सम्मान किया।

पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

जिला प्रभारी अरविंद इंदौरिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “एक पेड़ मां के नाम” अभियान को आगे बढ़ाते हुए कार्यकर्ता जिले में व्यापक वृक्षारोपण करेंगे।
उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. लक्ष्मीनारायण आमेटा की प्रेरणा से खनिज संपदा और पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए चरणबद्ध योजना पर काम करने का आश्वासन दिया।

जिला अध्यक्ष शिवभगवान सोनी ने सभी कार्यकर्ताओं से जिले को हरा-भरा बनाने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया।

गणमान्यों की मौजूदगी

कार्यक्रम में समाजसेवी, राजनीतिक नेता और विभिन्न संगठनों के सदस्य मौजूद रहे। वरिष्ठ नेता सीताराम गुर्जर, प्रकाशचंद्र पारीक, मनीराम पंवार समेत कई अतिथियों ने पदाधिकारियों को बधाई दी।

संचालन और उपस्थिति

कार्यक्रम का संचालन पार्षद रामकिशन माटोलिया ने किया। इस अवसर पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने संगठन के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।