रतनगढ़ (चूरू)। श्री दुर्गा प्रसाद धानुका बालिका उच्च माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर, रतनगढ़ में आयोजित एक विशेष समारोह में कक्षा 5वीं और 8वीं बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि रहे महिपाल प्रजापत
इस अवसर पर राजस्थान क्षेत्रीय संस्कार केंद्र प्रमुख महिपाल प्रजापत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। समारोह की शुरुआत माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से की गई।
मंच पर उनके साथ धनराज सैन (राजलदेसर व्यवस्थापक), विद्यालय व्यवस्थापक रामोतार शर्मा, लोकेश चौमाल, सुनील महर्षि, ताराचंद शर्मा, श्रीकृष्ण स्वामी और नरेन्द्र कुमार चौमाल सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
कड़ी मेहनत और अनुशासन का परिणाम
महिपाल प्रजापत ने सभी अव्वल विद्यार्थियों और आचार्यों को उनकी मेहनत और प्रतिबद्धता के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा:
“छात्रों की मेहनत और शिक्षकों की समर्पित भूमिका ने विद्यालय का नाम रोशन किया है।”
172 छात्रों को मिला सम्मान
समारोह में कुल 69 छात्र-छात्राओं को सभी विषयों में ‘ए’ ग्रेड प्राप्त करने पर और 103 विद्यार्थियों को समग्र रूप से ‘ए’ ग्रेड लाने पर सम्मान पत्र व प्रशंसा चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
धनराज सैन ने भी विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और कहा कि शिक्षा ही समाज का सही मार्गदर्शन कर सकती है।
विद्यालय प्रशासन ने जताया आभार
विद्यालय व्यवस्थापक रामोतार शर्मा ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा:
“ऐसे आयोजन बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं और संस्कारों को मजबूती देते हैं।”
बड़ी संख्या में रही उपस्थिति
इस अवसर पर अमित हरितवाल, काशीराम स्वामी, मुरलीधर प्रजापत सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं व अभिभावक मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन नरेंद्र कुमार चौमाल ने किया।