चूरू, जिला मजिस्ट्रेट एवं कलक्टर अभिषेक सुराणा ने बारावफात पर्व (5 सितम्बर) को जिले के कस्बों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।
ADM और SDM को मिली जिम्मेदारी
आदेशानुसार, चूरू ADM को चूरू, राजगढ़, सिद्धमुख, तारानगर, भानीपुरा और सरदारशहर तथा सुजानगढ़ ADM को सुजानगढ़, रतनगढ़, राजलदेसर एवं बीदासर का प्रभारी बनाया गया है।
इसके अलावा राजगढ़, चूरू, तारानगर, रतनगढ़, बीदासर, सुजानगढ़, सरदारशहर के SDM संबंधित उपखंडों के लिए जिम्मेदार रहेंगे।
तहसीलदारों की अलग-अलग तैनाती
चूरू तहसीलदार को रतननगर, राजगढ़ तहसीलदार को राजगढ़, सिद्धमुख तहसीलदार को सिद्धमुख, तारानगर तहसीलदार को साहवा, राजलदेसर तहसीलदार को राजलदेसर, सरदारशहर तहसीलदार को सरदारशहर, सुजानगढ़ तहसीलदार को सालासर, बीदासर तहसीलदार को छापर, भानीपुरा तहसीलदार को भानीपुरा कस्बे में तैनात किया गया है।
सोशल मीडिया पर नजर
जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को कानून व्यवस्था, सौहार्द एवं साम्प्रदायिक तत्वों से निपटने के लिए सख्त निगरानी तथा पुलिस समन्वय के निर्देश दिए हैं। साथ ही सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सामग्री प्रचारित न हो, इसकी भी पालना सुनिश्चित करने को कहा गया है।