Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जबरन वसूली में फरार आरोपी “मंत्री” सरदारशहर पुलिस की पकड़ में

Sardarshahar police team arrests extortion accused after long chase

सरदारशहर पुलिस ने जबरन वसूली के दो मामलों में तीन साल से फरार शाहरूख उर्फ मंत्री को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान रतनगढ़ निवासी शाहरूख (27) के रूप में हुई है, जो रतनगढ़ थाने में भी वांछित था।

पुलिस टीम की रणनीति

थानाधिकारी मदनलाल विश्नोई के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम में संजय बसेरा और मंगलसिंह शामिल थे। टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए बीकानेर, बाड़मेर, जैसलमेर, सांचोर और नागौर जैसे कई जिलों में 1500 किलोमीटर तक दबिश दी।

आरोपी की तलाश

पुलिस टीम ने सादे कपड़ों में चाय की थड़ी पर बैठकर आरोपी के साथियों से जानकारी जुटाई। सही मौके पर रतनगढ़ में कार्रवाई कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।