Posted inChuru News (चुरू समाचार)

रतनगढ़: गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से मांगी 50 लाख की फिरौती

Police investigates extortion call in Ratangarh linked to Rohit Godara gang

रतनगढ़ में फिरौती कॉल से मचा हड़कंप

रतनगढ़। शहर के ओमजी चौक निवासी हरिराम पुत्र धर्मचंद प्रजापत को गैंगस्टर रोहित गोदारा के नाम से फोन पर धमकी देकर 50 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई।
पीड़ित ने तुरंत पुलिस को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।


धमकी भरा फोन कॉल

हरिराम ने बताया कि गुरुवार शाम उनके मोबाइल पर फोन आया।
फोन करने वाला खुद को वीरेंद्र चारण बताते हुए रोहित गोदारा ग्रुप का सदस्य बता रहा था।
उसने कहा कि दो दिन में 50 लाख रुपए नहीं देने पर जान-माल का नुकसान होगा।


पुलिस की त्वरित कार्रवाई

पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए मुकदमा दर्ज किया।
मामले की जांच सब इंसपेक्टर रतनलाल कर रहे हैं।
फिलहाल पुलिस फोन नंबर की लोकेशन और कॉल डिटेल खंगालने में जुटी है।


स्थानीय लोगों में दहशत

इस घटना से रतनगढ़ क्षेत्र में दहशत फैल गई है।
लोगों का कहना है कि इस तरह के फोन कॉल से आम नागरिक और व्यापारी असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।