रतनगढ़ में रंगदारी प्रकरण में पुलिस की तेजी
रतनगढ़ में 50 लाख रुपए की रंगदारी धमकी मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता दर्ज करते हुए एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। यह आरोपी कुख्यात गैंगस्टर वीरेंद्र चारण और रोहित गोदारा का सक्रिय गुर्गा बताया जा रहा है।
टॉप टेन वांटेड में था गिरफ्तार युवक
सीआई गौरव खिड़िया ने बताया कि 4 सितंबर को एक स्थानीय व्यापारी को गैंगस्टर वीरेंद्र चारण के नाम से रंगदारी की धमकी मिली थी। व्यापारी ने तुरंत पुलिस में मामला दर्ज कराया, जिसके बाद जांच शुरू की गई।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भानीपुरा क्षेत्र के खेजड़ा गांव के 20 वर्षीय गिरधारीलाल उर्फ विकास को गिरफ्तार किया है। आरोपी टॉप टेन वांछित अपराधियों में शामिल था।
पहले भी हो चुकी है एक गिरफ्तारी
इससे पहले पुलिस ने शहर के उमर फारुख खान को पकड़ा था, जो एक पार्षद का प्रतिनिधि भी बताया जाता है। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है और गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।
पुलिस का बयान
सीआई खिड़िया ने कहा—
रंगदारी की घटनाओं में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। क्षेत्र में गैंगस्टर गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।