सादुलपुर (चुरू)। खाद्य पदार्थ व्यापार मंडल के अध्यक्ष राधेश्याम डोकवेवाला से एक करोड़ रुपए की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस प्रकरण के मुख्य आरोपी लखवीर उर्फ लखा को गिरफ्तार कर लिया है।
अमेरिका भाग गया था आरोपी
थाना अधिकारी राजेश सिहाग ने बताया कि वर्ष 2021 में लखा ने शूटर नेहरा और कपिल पंडित के साथ मिलकर अध्यक्ष से फिरौती की मांग की थी।
फिरौती मांगने के तुरंत बाद आरोपी भारत से फरार होकर अमेरिका चला गया था, जहां वह लगभग तीन से चार साल तक छिपकर रहा।
तकनीकी और गोपनीय जांच बनी सफलता की कुंजी
पुलिस टीम ने लगातार तकनीकी जानकारी, गोपनीय सुराग और डिजिटल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी की लोकेशन पर काम किया।
अधिकारी सिहाग के अनुसार—
“टीम ने लंबी निगरानी के बाद उसकी मूवमेंट की पुष्टि की और कार्रवाई करते हुए उसे गिरफ्तार किया।”
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में राहत और सुरक्षा का माहौल देखा जा रहा है।
नेटवर्क और सहयोगियों की जांच जारी
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी लखा से विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
इसके आधार पर उसके नेटवर्क, सहयोगियों और मामले से जुड़े अन्य पहलुओं की जानकारी सामने आने की उम्मीद है।
इस मामले में शामिल अन्य आरोपी संपत नेहरा और कपिल पंडित को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।