Posted inChuru News (चुरू समाचार)

जिला अस्पताल में नेत्रदान जागरूकता अभियान

Eye donation awareness camp held at Ratangarh district hospital Rajasthan

रतनगढ़, सेठ सूरजमल जालान राजकीय जिला अस्पताल में सोमवार को आई बैंक सोसायटी ऑफ राजस्थान नेत्र संग्रह केंद्र सरदारशहर की टीम ने नेत्रदान जागरूकता अभियान चलाया।

मरीजों व परिजनों से संवाद

अस्पताल के विभिन्न विभागों में जाकर टीम ने रोगियों और उनके परिजनों को नेत्रदान के महत्व और प्रक्रिया की जानकारी दी।

विशेषज्ञों की मौजूदगी

इस मौके पर टीम के डॉ. रविन्द्र कुमार, समन्वयक गणेशदास स्वामी और तकनीशियन भंवरलाल प्रजापत ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राकेश चाहर से विस्तृत चर्चा की।

स्थानीय संगठनों का सहयोग

अभियान में रतनगढ़ तेरापंथ सभा के अध्यक्ष मोतीलाल तातेड, मंत्री कमलसिंह बैद, राजकुमार बैद, तेरापंथ युवक परिषद के नीरज बैद और विनीत भुतोड़िया भी मौजूद रहे।