चूरू, सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के अंतर्गत नवसृजित एवं रिक्त उचित मूल्य दुकानों के संचालन हेतु पात्र व्यक्तियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
जिला रसद अधिकारी अंशु तिवाड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह प्रक्रिया राजस्थान खाद्यान्न एवं अन्य आवश्यक पदार्थ (वितरण एवं विनियमन) आदेश, 1976 के खण्ड 31 के अंतर्गत की जा रही है।
आवेदन कहां और कैसे करें?
इच्छुक अभ्यर्थी 04 सितंबर, 2025 तक किसी भी कार्यदिवस में, जिला रसद अधिकारी कार्यालय, चूरू (भरतिया अस्पताल के सामने, नेचर पार्क के पास) से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं।
- आवेदन शुल्क: ₹100 (भारतीय पोस्टल ऑर्डर के रूप में)
- पोस्टल ऑर्डर: जिला रसद अधिकारी, चूरू के पक्ष में प्रस्तुत करना होगा।
- आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 04 सितंबर, 2025, सांय 6 बजे तक
निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।
पात्रता और दिशा-निर्देश
आवेदन केवल पात्र व्यक्तियों/संस्थाओं से ही स्वीकार किए जाएंगे। इसके लिए सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों का पालन करना अनिवार्य है।