चूरू। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत जिले के राजगढ़/सिद्धमुख क्षेत्र के ढाणा भाग 1/2 में रिक्त उचित मूल्य दुकान के आवंटन हेतु आवेदन मांगे गए हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि 12 सितम्बर
जिला रसद अधिकारी अंशु तिवाड़ी ने बताया कि इच्छुक एवं पात्र व्यक्ति 12 सितम्बर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इसके बाद किसी भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।
आवेदन कहां से प्राप्त होगा?
आवेदन पत्र जिला रसद अधिकारी कार्यालय, चूरू (भरतिया अस्पताल के सामने, नेचर पार्क के पास) से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके लिए 100 रुपए का भारतीय पोस्टल ऑर्डर जिला रसद अधिकारी के पक्ष में जमा कराना होगा।
किस श्रेणी में आवंटन होगा?
ढाणा भाग 1/2 की यह उचित मूल्य दुकान अनारक्षित श्रेणी में आवंटित की जाएगी।