Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu News: चूरू में फर्जी नंबर से चल रही दो बसें जब्त, 15 लाख पेनल्टी

Two buses seized with same number plate on Churu road

चूरू, जिले में परिवहन विभाग ने एक बार फिर फर्जीवाड़े पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ही नंबर से चल रही दो बसों को जब्त किया है। कार्रवाई DTO इंस्पेक्टर रोबिन सिंह के नेतृत्व में की गई, जो पिछले कई दिनों से इस मामले पर नजर बनाए हुए थे।

एक ही नंबर की दो बसें

चूरू-सरदारशहर रूट पर दौड़ रहीं दोनों बसों पर RJ 10 PA 2960 नंबर दर्ज था। जब जांच की गई तो पाया गया कि एक बस का असली रजिस्ट्रेशन नंबर RJ 10 PA 6063 है, जो कि सस्पेंड हो चुका है।

“दूसरी बस संभवतः चोरी की है या कबाड़ से खरीदी गई हो सकती है,”रोबिन सिंह, D.T.O. इंस्पेक्टर

फिटनेस, बीमा और टैक्स – सब खत्म

जांच में खुलासा हुआ कि इन दोनों बसों का

  • 2018 से टैक्स बकाया है
  • फिटनेस प्रमाणपत्र समाप्त हो चुका है
  • बीमा और परमिट भी वैध नहीं हैं

इस आधार पर दोनों बसों पर लगभग ₹15 लाख की पेनल्टी लगाई गई है।

बसें जब्त, जांच जारी

दोनों बसों को चूरू D.T.O. ऑफिस परिसर में खड़ा करवा दिया गया है। बताया जा रहा है कि ये रोबिन सिंह की चौथी ऐसी कार्रवाई है, जिसमें फर्जी नंबर से चल रही बसें पकड़ी गई हैं।

स्थानीय शिकायतों से खुला मामला

स्थानीय स्तर पर शिकायतें आ रही थीं कि एक ही नंबर से दो बसें नियमित रूप से सवारियों को ले जा रही हैं। जांच के बाद पुष्टि हुई और तुरंत ऑन स्पॉट कार्रवाई की गई।