Posted inChuru News (चुरू समाचार)

Churu NewS: एक ही परिवार के चार लोग हुए सड़क हादसे के शिकार

Car overturns on NH52 near Ratannagar, Churu family injured returning from Balaji

रतननगर के पास एनएच 52 पर पलटी श्रद्धालुओं की कार

चूरू। रविवार को रतननगर थाना क्षेत्र के एनएच 52 पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ।
खाटू श्यामजी और सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहा एक परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया।

हादसे में एक ही परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि कार में सवार एक छोटी बच्ची बाल-बाल बच गई।


परिवार के सभी सदस्य घायल

जानकारी के अनुसार, लम्बोर छिंपियान निवासी लीलावती (60),
उनके बेटे गोपीराम (34), बहू अवन्ति उर्फ सोनी (31) और ममता (35)
रविवार को बालाजी दर्शन कर अपने गांव लौट रहे थे।

रतननगर के पास तेज रफ्तार के कारण कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई।
हादसा इतना भीषण था कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।


स्थानीय लोगों ने दिखाई तत्परता

हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
सूचना मिलने पर रतननगर थाना पुलिस और एंबुलेंस टीम मौके पर पहुंची।
सभी घायलों को चूरू के डीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

डॉक्टरों ने घायलों की हालत स्थिर बताई है।
वहीं, अस्पताल चौकी पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर घटना की जांच शुरू कर दी है।


एनएच 52 पर बढ़ रहे हादसे

स्थानीय लोगों ने बताया कि एनएच 52 पर वाहनों की तेज रफ्तार के कारण इस क्षेत्र में आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं।
ग्रामीणों ने प्रशासन से स्पीड ब्रेकर लगाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके।


मुख्य बिंदु

  • चूरू के रतननगर में एनएच 52 पर पलटी कार
  • एक ही परिवार के चार सदस्य घायल, बच्ची बची
  • बालाजी दर्शन कर लौटते वक्त हुआ हादसा
  • ग्रामीणों ने स्पीड ब्रेकर लगाने की उठाई मांग